ओक के पेड़, Gradient Canopy के आस-पास बेहतर ईकोसिस्टम बनाने के लिए तय की गई हमारी रणनीति का सबसे अहम हिस्सा हैं. एक समय था जब कैलिफ़ोर्निया में उगने वाले ओक के पेड़, सिलिकॉन वैली में काफ़ी ज़्यादा हुआ करते थे. स्थानीय प्रजाति के ओक के पेड़, पानी की कमी वाले इलाके में भी उग जाते हैं. इनमें आसानी से आग नहीं लगती और वायु प्रदूषण को कम करने में भी ये पेड़ मददगार होते हैं. साथ ही, ये पेड़ वातावरण से कार्बन को सोखते हैं. इसके अलावा, ओक के पेड़ों का ईकोसिस्टम, कैलिफ़ोर्निया की जैव विविधता में मौजूद सबसे बड़े ईकोसिस्टम में से एक है. यहां पेड़-पौधों की 2,000 प्रजातियां और कीड़े-मकौड़ों की 5,000 प्रजातियां हैं. साथ ही, सैकड़ों पक्षियों, स्तनधारी जीवों और अन्य जीव-जंतुओं को, ओक के पेड़ों से खाना, छांव, और रहने की जगह मिलती है.
हमने आस-पास के इलाके को पेड़ों से ढकने के लिए, स्थानीय वैज्ञानिकों के साथ मिलकर काम किया. इस इलाके में, बांज के साथ-साथ अन्य स्थानीय पौधे भी लगाए गए हैं. जैसे, बकाय, सिकमॉर, और विलो के पौधे. पेड़ों से ढकी हुई जगह में, मानव निर्मित पर्यावरण (बिल्ट एनवायरमेंट) की मदद से, जीव-जंतुओं को रहने के लिए आरामदायक माहौल मिलता है. ऐसी जगहों में, शहर के गर्म वातावरण का कम असर पड़ता है.
जीवों से होने वाले परागण में मदद करने वाले स्थानीय पेड़-पौधे लगाने से, Gradient Canopy के आस-पास की ज़मीन पर लगाए गए पेड़ों को फ़ायदा मिलता है. इनसे तितलियों, पक्षियों, और मधुमक्खियों की स्थानीय प्रजातियों के रहन-सहन के लिए ज़रूरी संसाधन भी मिलते हैं. एक हिस्से में ऐसे पेड़-पौधे लगाए गए हैं जो वेस्टर्न नॉर्थ अमेरिका में पाई जाने वाली मोनार्क नस्ल की तितलियों की आबादी बढ़ाने के लिए ज़रूरी हैं. हमने वैज्ञानिक तरीकों का इस्तेमाल करके, सही पैमाने पर मिल्कवीड पौधे लगाए हैं. इनसे मोनार्क के अंडों और कैटरपिलर को पनपने में मदद मिलती है. साथ ही, तितलियां लंबे प्रवास के दौरान इनके फूलों का रस चूसकर जीवित रहती हैं.
Gradient Canopy के आस-पास हमने जीवों से होने वाले परागण में मदद करने वाले स्थानीय पेड़-पौधों के साथ, सब्ज़ियों और पौधों की क्यारियां लगाई हैं और मधुमक्खियों के रखरखाव के लिए बॉक्स रखे हैं. ऐसा करने के पीछे हमारा मकसद, Living Building Challenge (एलबीसी) प्रोग्राम के अर्बन ऐग्रीकल्चर इंपेरेटिव वाला सर्टिफ़िकेट हासिल करना था. कम्यूनिटी में, स्थानीय रूप से उगने वाली चीज़ों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए, यह सर्टिफ़िकेट दिया जाता है. पौधों और सब्ज़ियों की इन दो क्यारियों से, हमें कैफ़े और Googler की कुकिंग क्लास के लिए फल-सब्ज़ियां वगैरह मिलती हैं. इससे पता चलता है कि सही तरीके से स्थानीय पेड़-पौधों की बागबानी करने से, स्थानीय फल-सब्ज़ियां उगाने में कितनी मदद मिलती है.