हर दिन की छोटी-छोटी कोशिशों से ही, एक स्वच्छ और स्वस्थ भविष्य की नींव तैयार होती है. इसलिए, हम लगातार पर्यावरण को बेहतर बनाने के तरीके खोजते रहते हैं. साथ ही, हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हम ऊर्जा, पानी, और दूसरे प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल भी बहुत ज़िम्मेदारी से करें. यही वजह है कि हमने Gradient Canopy बिल्डिंग बनाने के लिए सर्कुलर डिज़ाइन के सिद्धांतों को अपनाया. इस तरह, हमने सीमित तौर पर उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों का कम से कम इस्तेमाल किया. इन सिद्धांतों के तहत, किसी मटीरियल को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए, हमने बिल्डिंग में पुराने और रीसाइकल किए गए मटीरियल का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया है.
हमने Gradient Canopy को बनाने में बचे हुए और पुराने मटीरियल का इस्तेमाल किया. ऐसे मटीरियल की संख्या 30 से भी ज़्यादा थी. इनमें रीसाइकल की गई लकड़ियां, बाइक रैक, लॉकर, कारपेट, और टाइल शामिल थे. अगर हम इन्हें इस्तेमाल न करते, तो शायद इन्हें कचरे के ढेर में फेंक दिया जाता. बचे हुए और पुराने मटीरियल का इतने बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करने से, बिल्डिंग को इंटरनैशनल लिविंग फ़्यूचर इंस्टिट्यूट (आईएलएफ़आई) के Living Building Challenge (LBC) प्रोग्राम के तहत मटीरियल्स पैटल कैटगरी का सर्टिफ़िकेट मिला. इस प्रोग्राम का मकसद, ऐसा सिस्टम तैयार करना है जो ईको-फ़्रेंडली हो और पर्यावरण को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए पारदर्शिता के साथ काम करता हो
बिल्डिंग के साइज़ की वजह से हमें कई रणनीतियां बनानी पड़ीं, ताकि रीसाइकल किया गया मटीरियल बड़े पैमाने पर मिल सके. उदाहरण के लिए, रीसाइकल की गई टाइल या कारपेट जैसी चीज़ों को इकट्ठा करना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन हमारे डिज़ाइन के हिसाब से इन चीज़ों की ज़रूरत बहुत ज़्यादा थी. इसके अलावा, पूरी बिल्डिंग में इनका डाइमेंशन, कलर, और मटीरियल क्वालिटी का एक-जैसा होना भी ज़रूरी था.
हमने एक अहम रणनीति अपनाई. इसके तहत, हमने Google के वेयरहाउस में पड़े मटीरियल का फिर से इस्तेमाल किया. इसका मतलब है कि हमने पिछले प्रोजेक्ट के बचे हुए मटीरियल और बिल्डिंग तोड़ने से पहले निकाल ली गई चीज़ों का इस्तेमाल किया. इस तरह से हम वे चीज़ें इस्तेमाल कर पाए जो हमारे पास पहले से थीं. जैसे, पुरानी कारपेट टाइल, बाइक रैक, सिरेमिक टाइल, और अकूस्टिक सीलिंग टाइल.
इसके अलावा, पुराने मटीरियल के तौर पर हमने अलग-अलग लोकल सोर्स से मिली रीसाइकल की गई लकड़ियों का भी इस्तेमाल किया. उदाहरण के लिए, हमने बिल्डिंग के अलग-अलग हिस्सों में रखी गई बेंच बनाने के लिए, उन लकड़ियों का इस्तेमाल किया जिन्हें कंस्ट्रक्शन के दौरान हटाया गया था. यही नहीं, हमने लोकल वेंडर से पुरानी लकड़ियां भी लीं, जिन्हें साइकल खड़ी करने की जगहों पर दीवारों की सजावट और Google Store में फ़्लोरिंग के लिए इस्तेमाल किया.