हम जी-जान से मेहनत कर रहे हैं, ताकि अपने वर्कस्पेस को ऐसा बना सकें जहां लोग न सिर्फ़ अपना काम कर सकें, बल्कि जिसे देखकर उन्हें एक खुशनुमा एहसास हो. इस एहसास को मटीरियल की तरह छुआ नहीं जा सकता, सिर्फ़ महसूस किया जा सकता है. यह एहसास ही उन्हें बेहतर काम करने का जोश देता है और कम्यूनिटी के तौर पर एक-दूसरे से जोड़कर भी रखता है. हमारी नज़र में, यह एहसास जगाने के लिए, कला से बेहतर और कोई ज़रिया नहीं है. इसलिए हम Google वर्कप्लेस में, साल 2010 से ही कला से जुड़े कई प्रोग्राम कराते आ रहे हैं. जैसे कि, हमारा इंटरनल GoogleArts Program, Google Arts &Culture इनिशिएटिव, और Artist in Residence Program.
Google Visitor Experience (यह Google के नए ऑफ़िस, Gradient Canopy में है) में मौजूद पब्लिक आर्टवर्क, हमारी कोशिश को Mountain View की पूरी कम्यूनिटी से रूबरू कराता है. पब्लिक प्लाज़ा और पैदल रास्तों के आस-पास बने छह पब्लिक आर्टवर्क Google Visitor Experience की शान बढ़ाने के साथ-साथ, लोगों को भी एक यादगार अनुभव देते हैं.
आस-पास से लेकर दूर-दराज़ के कलाकारों ने ये आर्टवर्क तैयार करने में हमारा साथ दिया. हर आर्टवर्क, अपनी जगह को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है. लोगों के लिए एक-दूसरे से मिलने-जुलने, खेलने-कूदने, और ऐसे ही कई यादगार लम्हों को जीने के लिए जैसा खुशनुमा माहौल चाहिए उसे तैयार करने में इन आर्टवर्क की अहम भूमिका है. साथ ही, इन्हें बनाते हुए हमने Gradient Canopy के बेहतरीन मटीरियल इस्तेमाल करने के अपने लक्ष्य का भी पूरा ध्यान रखा है. इनमें रेड लिस्ट का कोई भी मटीरियल इस्तेमाल नहीं हुआ है (इसका मतलब है कि इनमें पर्यावरण और लोगों की सेहत को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी केमिकल का इस्तेमाल नहीं हुआ है). इसके अलावा ये ज़ीरो-वेस्ट के तरीके पर भी खरे उतरते हैं. Gradient Canopy को इंटरनैशनल लिविंग फ़्यूचर इंस्टिट्यूट (आईएलएफ़आई) के Living Building Challenge (LBC) प्रोग्राम के तहत मटीरियल के लिए पैटल सर्टिफ़िकेट दिलाने में, बिल्डिंग के अंदरूनी और बाहरी हिस्सों में इस्तेमाल हुए मटीरियल का जितना योगदान है उतना ही इन आर्टवर्क का भी है.
जब Gradient Canopy में पब्लिक आर्ट तैयार करने की बात शुरू हुई, तो हमारा मकसद था एक शानदार और यूनीक आर्ट तैयार करना. एक ऐसा आर्टवर्क जो हमारे आउटडोर प्लाज़ा में आने-जाने वालों की नज़रों में बस जाए और जिसे देखने के लिए लोग बार-बार यहां आएं. कुछ मिलाकर, एक ऐसा आर्टवर्क जो किसी म्यूज़ियम में लगे पीस की तरह न हो, बल्कि ब्लैक रॉक सिटी में होने वाले बर्निंग मैन इवेंट में दिखाए जाने वाले आर्टवर्क की तरह क्रिएटिव हो. यह ब्लैक रॉक सिटी, हर साल नेवादा रेगिस्तान में प्रदर्शनी के तौर पर लगाई जाती है. इसमें, अलग-अलग जगहों के हिसाब से लगाए जाने वाले शानदार आर्टवर्क पेश किए जाते हैं. अपने प्लाज़ा में लगने वाले आर्टवर्क के सपने को सच कर दिखाने के लिए, हमने गैर-लाभकारी संस्था बर्निंग मैन प्रोजेक्ट के साथ हाथ मिलाया. हमारा मकसद, ऐसा पब्लिक आर्टवर्क तैयार करना था जो सभी को पसंद आए और जिसे शानदार बनाने में हर कोई अपने-अपने तरीके से साथ दे. बर्निंग मैन प्रोजेक्ट ने हमारे इस मकसद को समझते हुए इन्हें तैयार करने में हमारा बखूबी साथ दिया.