Bay View और Gradient Canopy में, हम आकर्षक और उत्साह से भरी ऐसी जगहें बनाना चाहते हैं जो ईको-फ़्रेंडली डिज़ाइन के आधार पर बनी हों. साथ ही, वे Google और लोकल कम्यूनिटी के लिए फ़ायदेमंद हों. हम हर हाल में, एक अच्छे पड़ोसी बनने की कोशिश करते हैं. यही वजह है कि Gradient Canopy में, हमने Googlers, आस-पास के लोगों, और बाहर से आए लोगों के लिए ऐसा कम्यूनिटी स्पेस बनाने पर फ़ोकस किया, जो सबके लिए खास और अपनापन देने वाला हो. हमारा मकसद न सिर्फ़ एक बेहतरीन वर्क स्पेस डिज़ाइन करना है, बल्कि ऐसे नए आइडिया पर काम करना है जो लोकल कम्यूनिटी को आगे बढ़ाने में मदद करें.
बेहतरीन जगहें डिज़ाइन करना
Designing vibrant places that respond to their local context and create benefits for everyone.
3 मिनट
ग्रेडिएंट कैनोपी के पब्लिक प्लाज़ा की इमेज.
"हम चाहते हैं कि इन जगहों से रूबरू होने वाले लोगों पर समाज और पर्यावरण को लेकर अच्छा असर पड़े,"
– जो वैन बैलिगम, Google के ग्लोबल डेवलपमेंट के सीनियर डायरेक्टर
Gradient Canopy में, हमने बिल्डिंग को उसके आस-पास के माहौल के हिसाब से बनाने पर ध्यान दिया है. बिल्डिंग के चारों ओर और 18 एकड़ ज़मीन में एक ग्रीन लूप बना है. इसमें साइकल और पैदल चलने के लिए रास्ते बने हैं. यहां लोग, बिल्डिंग के बाहर सार्वजनिक स्थानों में स्थानीय पेड़-पौधों और पब्लिक आर्ट का आनंद ले सकते हैं.
पश्चिम की ओर यह बिल्डिंग चार्ल्सटन पार्क पर ले जाती है. यह लोगों को Google Visitor Experience की ओर बुलाती है. चाहे आपको दोस्तों के साथ कैफ़े में बैठना हो, हडल में कोई इवेंट हो, पॉप-अप शॉप में स्थानीय सामान देखना हो या फिर प्लाज़ा में कला का आनंद लेना हो, यहां सबके लिए कुछ न कुछ उपलब्ध है. हडल में, गैर-लाभकारी संस्थाओं और कम्यूनिटी से जुड़े संगठनों के लिए वर्कशॉप और इवेंट होते हैं. यह माउंटेन व्यू परिसर और नॉर्थ बेशोर के लोगों के लिए मिलने की जगह भी है.
ये कम्यूनिटी स्पेस, एक बहुत बड़े आउटडोर पब्लिक प्लाज़ा में खुलते हैं. यहां हम सार्वजनिक इवेंट की मदद से, आस-पास के लोगों और Googlers के बीच अच्छे रिश्ते बनाएंगे. प्लाज़ा में छह पब्लिक आर्ट हैं और बैठने के लिए काफ़ी जगह है.
माउंटेन व्यू की, चहल-पहल से भरी फलों-सब्ज़ियों की बाज़ार की इमेज.
हमने सिटी ऑफ़ माउंटेन व्यू के साथ मिलकर पहले फ़ेज़ में चार्ल्सटन ट्रांज़िट कॉरिडोर बनाया, ताकि लोगों को आने-जाने में आसानी हो. इससे बस, मेट्रो वगैरह इस्तेमाल करने वाले, साइकल चलाने वाले, और पैदल चलने वाले लोगों को सुरक्षा मिलेगी. साथ ही, लोग बिना गाड़ी के आसानी से नॉर्थ बेशोर आ सकेंगे. Gradient Canopy प्रोजेक्ट के तहत, परिसर के पास चार्ल्सटन रोड पर दो ट्रांज़िट सेंटर बने हैं. इन सुविधाओं और चार्ल्सटन रोड और शोरलाइन बुलवर्ड पर बनने वाली बस लेन से, इलाके में बस, मेट्रो वगैरह की सुविधा बढ़ेगी.
चार्ल्सटन ट्रांज़िट कॉरिडोर में साइकल चलाने वाले लोगों और पैदल चलने वाले लोगों के लिए बेहतरीन रास्ते हैं. यहां क्लास IV साइकल वाली अलग लेन भी हैं. साइकल चलाने वाले लोगों को बढ़ावा देने के लिए, बिल्डिंग में 780 से ज़्यादा बाइक पार्किंग हैं. साथ ही, बाइक लॉकर और शावर भी हैं, ताकि लोग साइकल का इस्तेमाल करें.
पढ़ने वाले के लिए जानकारी: यह कहानी मई 2022 में पब्लिश की गई थी. इसे अगस्त 2023 में, नए प्रोजेक्ट की जानकारी के साथ अपडेट किया गया था.