ग्रेडिएंट कैनोपी के लिए, हमें इंटरनैशनल लिविंग फ़्यूचर इंस्टिट्यूट (आईएलएफ़आई) के लिविंग बिल्डिंग चैलेंज (एलबीसी) का मटीरियल्स पैटल सर्टिफ़िकेट मिला है. इसे बनाते समय, हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि इसमें ऐसे ईको-फ़्रेंडली मटीरियल को इस्तेमाल करने के कौनसे तरीके अपनाए जाएं जिनसे लोगों की सेहत पर कोई बुरा असर न पड़े. इसलिए, हमने ईको-फ़्रेंडली सोर्स से हासिल किए गए मास टिंबर को बिल्डिंग में इस्तेमाल करने के अलग-अलग तरीके खोजे, ताकि वातावरण में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड को इकट्ठा करके स्टोर करने (कार्बन सीक्वेस्ट्रेशन) वाली इस लकड़ी को हम बिल्डिंग बनाने के काम में इस्तेमाल कर सकें.
मास टिंबर को कंस्ट्रक्शन के काम में इस्तेमाल करने के लिए, एक खास तकनीक की मदद ली जाती है. इसमें, लकड़ी को कंप्रेस करके कॉलम, बीम, दीवारें, फ़र्श, और छतें बनाई जाती हैं. ऐसे मटीरियल का इस्तेमाल करके बिल्डिंग बनाने में, परंपरागत तरीके से बिल्डिंग बनाने की तुलना में काफ़ी कम कार्बन इस्तेमाल होता है. इस बिल्डिंग को बनाने में बहुत ज़्यादा मात्रा में मास टिंबर का इस्तेमाल हुआ है. इसे बनाने के दौरान, हमने जो सीखा उसे हमने Google के अन्य कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट में भी लागू किया.
कुछ समय से हम अपने सभी कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट में मास टिंबर का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि इसकी प्राकृतिक खूबियों की वजह से हमें ऐसे ऑफ़िस बनाने में मदद मिलती है जहां लोगों को अच्छा माहौल मिलता है, उनकी प्रॉडक्टिविटी बढ़ती है, और काम करने में उनका मन लगता है. हम डिज़ाइन के साथ प्रकृति की खूबियों का इस्तेमाल करके ऐसे ऑफ़िस बनाते हैं जहां लोगों को अच्छा माहौल मिल सके. इसे बायोफ़ीलिया कहते हैं. साथ ही, बिल्डिंग के अंदर वुड एलिमेंट को शानदार रूप में खुले तौर पर दिखाने से, कोटिंग और पेंट जैसी अतिरिक्त चीज़ों की ज़रूरत नहीं पड़ती और बिल्डिंग के अंदर होते हुए भी लोगों को प्रकृति से जुड़े होने का एहसास होता है. जब हमने ग्रेडिएंट कैनोपी का डिज़ाइन बनाना शुरू किया, तब हम पूरी बिल्डिंग को मास टिंबर का इस्तेमाल करके बनाना चाहते थे. हमें काफ़ी लंबे बीम चाहिए थे, जिन्हें मास टिंबर से बनाना मुमकिन नहीं था. हालांकि, हमने बिल्डिंग के अंदर कुछ स्ट्रक्चर को बनाने के लिए इसका इस्तेमाल ज़रूर किया.
ग्रेडिएंट कैनोपी में, मास टिंबर एलिमेंट का इस्तेमाल, क्रॉस-लैमिनेटेड टिंबर (सीएलटी) के रूप में किया गया है. यह खास तरह का इंजीनियर्ड वुड होता है, जिसे लकड़ी के अलग-अलग टुकड़ों को आपस में चिपकाकर बनाया जाता है. लकड़ी के स्ट्रक्चर को ज़्यादा मज़बूत बनाने के लिए, ऐसा किया जाता है. हमने दूसरे लेवल के कंक्रीट फ़्लोर के लिए, फ़ॉर्मवर्क (जिस सांचे में कंक्रीट भरा जाता है) के तौर पर, सीएलटी का इस्तेमाल किया. इससे, बिल्डिंग को ज़्यादा मज़बूती मिलती है. हमने सीएलटी इस्तेमाल कुछ अलग तरीके से किया. आम तौर पर, कंक्रीट के सेट हो जाने के बाद इसे हटा दिया जाता है. हालांकि, हमने इसे अपने फ़ाइनल डिज़ाइन में बरकरार रखा. इससे ग्राउंड फ़्लोर के लिए उसने छत का काम किया और अंदर बनाई गई गैलरी के लिए रेलिंग का काम किया. पूरी बिल्डिंग में, दरवाज़े और उनके फ़्रेम बनाने के लिए भी लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है. ऐसा खास तौर पर, मीटिंग पॉड (साउंड प्रूफ़ कमरे) और कॉन्फ़्रेंस रूम बनाने के लिए किया गया है. इस दौरान, हमारी टीम ने बिल्डिंग बनाने वाले वेंडर के साथ मिलकर काम किया, ताकि हमें बिल्डिंग की पूरी डोर असेंबली के लिए डिक्लेयर लेबल सर्टिफ़िकेट मिल सके. इससे हमें बिल्डिंग के बाकी हिस्सों में इस्तेमाल करने के लिए, ऐसे मटीरियल को प्राथमिकता देने में मदद मिली जिनसे बिल्डिंग के अंदर अच्छा और सुरक्षित माहौल बनाया जा सके.