पिछले कई दशकों से हमारी कोशिश रही है कि हम अपनी सभी इमारतों के इंटीरियर को सेहत के लिहाज़ से सबसे सुरक्षित बनाएं. एक समय था, जब Google के संस्थापक सदस्य एयर क्वालिटी की जांच करने वाली मशीनें लेकर बिल्डिंग में घूमते थे. तब से लेकर आज तक हम हज़ारों प्रॉडक्ट की जांच करते आए हैं, सिर्फ़ यह पक्का करने के लिए कि कहीं हमारी रेनोवेट की गई इमारतों में हम जाने-अनजाने ज़हरीली और नुकसानदायक चीज़ों को पनाह तो नहीं दे रहे हैं. हमें गर्व है कि Gradient Canopy, हमारे उन सबसे बड़े प्रोजेक्ट में से एक है जिसे इंटरनैशनल लिविंग फ़्यूचर इंस्टिट्यूट से Living Building Challenge (LBC) Materials Petal का सर्टिफ़िकेट मिला है. इस प्रोग्राम का मकसद है ऐसे मटीरियल तैयार करना जो लोगों और प्रकृति के लिहाज़ से सुरक्षित हों और जो लंबे समय तक बिना खराब हुए इस्तेमाल किए जा सकें.
हमने Google Visitor Experience और Gradient Canopy में, प्राथमिक रूप से ऐसा मटीरियल इस्तेमाल किया है जो लोगों और आस-पास के वातावरण के लिए सही हो. मैन्यूफ़ैक्चरर ने हमारी बिल्डिंग में इस्तेमाल किए गए हर मटीरियल की जांच करके यह पक्का किया है कि कहीं इसमें LBC की रेड लिस्ट वाला कोई मटीरियल तो इस्तेमाल नहीं किया गया. इस लिस्ट में शामिल मटीरियल में सबसे खराब केमिकल इस्तेमाल होता है और ये इंसानों के साथ-साथ, आस-पास के वातावरण के लिए भी नुकसानदायक होते हैं. Gradient Canopy में इस्तेमाल हुए 8000 से भी ज़्यादा मटीरियल की जांच की गई है.बिल्डिंग इंडस्ट्री में सुधार लाने के लिए की जा रही इस कोशिश में मैन्यूफ़ैक्चरर ने भी हमारी मदद की है.
हमने सिर्फ़ Gradieant Canopy के इंटीरियर और यहां काम करने वाले लोगों के लिहाज़ से ही नहीं, बल्कि बिल्डिंग के बाहरी हिस्सों और इर्द-गिर्द बने छह आर्टवर्क के लिए भी बेहतरीन मटीरियल चुना है. हमने सभी Googler की ही नहीं, बल्कि बिल्डिंग का मटीरियल तैयार करने वाले और यहां काम करने वाले बाकी लोगों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा है. कार्पेट और दीवारों से लेकर, इंसुलेशन और विंडो कोटिंग तक, मैंन्युफ़ैक्चरर ने बिल्डिंग की हर एक चीज़ की जांच करके यह पक्का किया है कि सेहत और पर्यावरण की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ तो नहीं हो रही है.