लोगों की मदद करना

Alphabet और Google की प्रेसिडेंट और चीफ़ इन्वेस्टमेंट ऑफ़िसर; चीफ़ फ़ाइनेंशियल ऑफ़िसर, रूथ पेरेट ने बताया कि किस तरह बिल्डिंग को, कम्यूनिटी को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है.

पांच मिनट

"बिल्डिंग डिज़ाइन करते समय सिर्फ़ बेहतरीन स्ट्रक्चर ही नहीं, बल्कि इन बातों को भी ध्यान में रखा गया है कि यहां लोगों को बेहतरीन अनुभव और अच्छा वर्क एनवायरमेंट मिले. हमने ऐसी जगहें तैयार की हैं जहां लोग आसानी से साथ मिलकर काम कर पाएं. फिर चाहे वे वर्चुअल तरीके से या व्यक्तिगत तौर पर एक-दूसरे से कनेक्ट करें."

– Alphabet और Google की प्रेसिडेंट और चीफ़ इन्वेस्टमेंट ऑफ़िसर, चीफ़ फ़ाइनेंशियल ऑफ़िसर, रूथ पेरेट

माउंटेन व्यू और उसके आस-पास के क्षेत्रों से आपका व्यक्तिगत तौर पर जुड़ाव कैसा है?

मैं पैलो ऐल्टो में पली-बढ़ी हूं. जब मैं छोटी थी, तब हम यूनाइटेड किंगडम से कैंब्रिज और मेसाचुसेट्स होते हुए यहां आए. मेरे पिता स्टैनफ़ोर्ड के लीनियर ऐक्सेलरेटर सेंटर में एक भौतिक वैज्ञानिक (फ़िज़िसिस्ट) थे. मेरे पिता पूरे परिवार के साथ यहां आकर बसे. इसके पीछे यहां के लोगों की ज़िंदादिली, बौद्धिक जिज्ञासा, और नई-नई ऐसी चीज़ें करने की इच्छा थी जो पहले कभी किसी ने नहीं कीं. जैसे, स्टैनफ़ोर्ड का ऐटम स्मैशर बनाना. समय बीतने के साथ, यहां के लोगों की ज़िंदादिली भी बढ़ी है.

COP26 में मौजूद, Google और Alphabet की सीएफ़ओ 'रूथ पेरेट' की फ़ोटो. COP26, ग्लास्गो, स्कॉटलैंड में स्थित है.

क्या आप हमें उन चीज़ों के बारे में ज़्यादा बता सकती हैं जो इस क्षेत्र को बेहद खास बनाती हैं?

यहां के लोगों में कुछ नया कर दिखाने का जुनून है और यह हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है. यहां ज़्यादातर लोग दुनिया को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं. यही बात हमें Google और Alphabet में काम करने के लिए प्रेरित करती है और मुझे लगता है कि यही बात, यहां रहने और काम करने वाले अन्य लोगों को भी प्रेरित करती है. यहां के लोग एक ऐसा भविष्य बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं जिसकी हम उम्मीद करते हैं. मुझे लगता है कि यही इसे दुनिया की सबसे खास जगहों में से एक बनाती है.

Google, माउंटेन व्यू से किस तरह से जुड़ा है?

साल 1999 से माउंटेन व्यू, Google के हेडक्वॉर्टर का काम कर रहा है. हमें उम्मीद है कि हम आने वाले कई सालों तक यहां काम करेंगे. Google ने माउंटेन व्यू को अपना हेडक्वॉर्टर इसलिए चुना, क्योंकि हमें यहां हर चीज़ बेहद पसंद है. जैसे, बे एरिया की खूबसूरती, विश्वविद्यालयों का नज़दीक होना, परिवारों के हिसाब से सही माहौल, और सिलिकॉन वैली के बीचों-बीच बसे शहर में काम करने का मौका.

हमारे कई कर्मचारी माउंटेन व्यू में रहते हैं और वहीं काम करते हैं. एक कंपनी के तौर पर, हमारा यह मानना है कि हमें किसी अच्छे पड़ोसी की तरह होना चाहिए. पिछले कई सालों से, हमने कम्यूनिटी के लिए लाखों डॉलर खर्च किए हैं. उदाहरण के लिए, Mountain View Educational Foundation को एसटीईएम शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए फ़ंड देना, Mountain View Community Shuttle के लिए फ़ंड देना, रोकथाम सेवाओं और बेघर लोगों की मदद करने के लिए फ़ंड देना, और पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए काम करने वाले प्रोजेक्ट, जैसे चार्ल्सटन रिटेंशन बेसिन को सपोर्ट करना.

हमें इस बात पर बहुत गर्व है कि Googlers हर साल माउंटेन व्यू में मौजूद अलग-अलग संगठनों के साथ मिलकर हजारों घंटे स्वयंसेवा करते हैं. इनमें Community Services Agency of Mountain View, Silicon Valley Bicycle Exchange, Mountain View School, और शानदार Computer History Museum शामिल हैं.

Gradient Canopy और Bay View, इस क्षेत्र के साथ Google के लंबे समय से चले आ रहे रिश्ते को कैसे बनाए रखेंगे?

Gradient Canopy, माउंटेन व्यू में हमारा पहला ऐसा प्रोजेक्ट है जिसे एक नए सिरे से बनाया गया है. हमने इस बारे में बहुत सोच-समझकर फ़ैसला लिया कि हम कैसे एक ऐसा बेहतरीन प्रोजेक्ट तैयार करें जो नॉर्थ बेशोर के भविष्य के लिए बनाई गई शहर की योजनाओं को सही तरीके से पूरा कर सके. Gradient Canopy में काम करने की जगह को सोच-समझकर डिज़ाइन किया गया है. यह जगह कम्यूनिटी का ध्यान खींचती है, पर्यावरण का ध्यान रखा गया है, और शहर के लिए आर्थिक रूप से फ़ायदेमंद है. इसके अलावा, यहां उन कर्मचारियों को रहने की जगह भी उपलब्ध कराई जाती है जिन्हें माउंटेन व्यू में रहकर काम करना पसंद है.

महामारी से पहले भी, Google के सभी ऑफ़िस बेहतर रहे हैं, ताकि कर्मचारियों की सेहत अच्छी रहे, वे बेहतर तरीके से काम कर पाएं, और पर्यावरण को नुकसान भी न पहुंचे. साथ ही, इन ऑफ़िस में “Googley” वाला अनोखा इकोसिस्टम भी तैयार किया गया है. शानदार डिज़ाइन वाली किसी जगह की वजह से एक ऐसा माहौल बनाता है जहां लोग आना पसंद करते हैं. महामारी के बाद, जब हमारे ऑफ़िस सुरक्षित रूप से फिर से खुले, तब हमारी तकरीबन आधी वैश्विक टीम ने अपनी मर्ज़ी से ऑफ़िस आकर यह साबित कर दिया. अब हम नए प्रोजेक्ट के ज़रिए, अपने किए गए वादों और सीखी गई बातों को लोकल कम्यूनिटी तक पहुंचा रहे हैं. हम इस बात पर खास ध्यान दे रहे हैं कि ये जगहें किस तरह से कम्यूनिटी की दिलचस्पी बड़ा सकती हैं और उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से मज़बूत बनाकर, उनकी सेहत को बेहतर बना सकती हैं.

इमेज में, बे व्यू के इवेंट सेंटर की लॉबी से, बाहर के लैंडस्केप की तरफ़ का व्यू दिखाया गया है. इसके बैकग्राउंड में, नासा की विंड टनल दिख रही है.

क्या आप इस बारे में ज़्यादा बता सकती हैं कि Google के लिए “शानदार डिज़ाइन” का क्या मतलब है?

बिल्डिंग बनाते समय सिर्फ़ शानदार डिज़ाइन ही नहीं, बल्कि इन बातों को भी ध्यान में रखा गया है कि यहां लोगों को बेहतरीन अनुभव और अच्छा वर्क एनवायरमेंट मिले. इससे लोगों को एक-दूसरे से मिलकर बात करने, नई-नई चीज़ें सीखने, मिलकर काम करने, और फ़ोकस करने में मदद मिलती है. हमने ऐसी जगहें तैयार की हैं जहां लोग आसानी से साथ मिलकर काम कर पाएं. फिर चाहे वे एक-दूसरे से वर्चुअल तौर पर कनेक्ट करें या व्यक्तिगत तौर पर कनेक्ट करें.

इन बातों से, Bay View और Gradient Canopy के डिज़ाइन के आइडिया पाने में कैसे मदद मिली?

Google के फ़ाउंडर का कहना है, “बस उपयोगकर्ता पर फ़ोकस करें, बाकी चीज़ें अपने-आप ठीक हो जाएंगी.” इस आइडिया ने हमारे ऑफ़िस के डिज़ाइन को शुरुआत से ही दिशा दी है. इस प्रोजेक्ट के लिए, हमने सालों की रिसर्च और विज्ञान का इस्तेमाल किया, ताकि कर्मचारियों को अपनी क्रिएटिविटी और प्रॉडक्टिविटी बढ़ाने में मदद मिल सके.

सबसे पहले, हमने ऑफ़िस का सेटअप पूरी तरह से बदलने के बारे में सोचा. हमारा मकसद था कि साथ मिलकर काम करने के लिए बनी जगहों की वजह से लोगों के फ़ोकस पर असर न पड़े और खुली या बंद जगहों के मुताबिक उनके काम में फ़र्क़ न आए. इसलिए, हम ओपन डेस्क की जगह अब बंद और निजी जगहें तैयार करने पर ज़ोर दे रहे हैं, क्योंकि ओपन डेस्क वाले इकोसिस्टम में काम पर फ़ोकस करना मुश्किल होता है. दूसरी तरफ़, हम बंद मीटिंग रूम के बजाय ऐसी जगहें बना रहे हैं जो ज़्यादा खुली हों और जहां लोगों को साथ मिलकर काम करने की बेहतर सुविधाएं मिले. इसके अलावा, जिन्हें टीम के काम करने के तरीके के हिसाब से बदला भी जा सकता है. साथ मिलकर काम करने की इन जगहों में टेक्नोलॉजी बेहद ज़रूरी है, ताकि घर से काम कर रहे कर्मचारी भी गतिविधियों में बराबरी से हिस्सा ले सकें. फ़ोकस करने के लिए बनाई गई जगहें, टीम के साथ मिलकर काम करने की डाइनैमिक जगहों के बगल में मौजूद हैं, ताकि उन्हें अपनी ज़रूरत के मुताबिक जगह बदलने में आसानी हो.

बिल्डिंग के सेकंड फ़्लोर की इमेज, जहां साथ मिलकर काम करते लोगों की कम्यूनिटी नज़र आ रही है.

अगला आइडिया, बायोफ़ीलिया से होने वाले मानसिक फ़ायदों के बारे में है. हम कई सालों से अपने ऑफ़िस में बायोफ़िलिक डिज़ाइन का इस्तेमाल करने पर काम कर रहे हैं. इसके ज़रिए, हम प्रकृति के कुछ ज़रूरी पहलुओं को अपने ऑफ़िस में लाने की कोशिश कर रहे हैं. जैसे, सेहतमंद और नैचुरल मटीरियल, पैटर्न, आवाज़ का सही संतुलन, आरामदायक तापमान, हवा का सही बहाव, और दिन-रात के हिसाब से रोशनी.

कुछ लोग इन बायोफ़िलिक डिज़ाइन या एयर क्वालिटी वाले मानकों के इस्तेमाल को फजूल का खर्चा मान सकते हैं, लेकिन ऑफ़िस में प्रकृति और साफ़ हवा के होने से आर्थिक फ़ायदे भी हैं. इससे न सिर्फ़ लोगों की ज़िंदगी बेहतर होगी, बल्कि कर्मचारियों के स्वस्थ होने, खुश रहने, और बेहतर तरीके से काम करने से कंपनी सहित सभी को फ़ायदा होगा.

कम्यूनिटी के विकास को ध्यान में रखते हुए, ये सभी बातें Google के लंबे समय तक चलने वाले लक्ष्यों से कैसे जुड़ी हैं?

हमारा मकसद है कि हम लोकल कम्यूनिटी से जुड़ें और उसका हिस्सा बनें. इसके लिए, हमने ग्राउंड फ़्लोर में ऐसी दिलचस्प जगहें बनाई हैं जो यहां काम करने और रहने वाले लोगों की संस्कृति और भावना से मेल खाती हैं. ऐसी जगहों में निवेश करने से लंबे समय तक फ़ायदा होता है जो न सिर्फ़ हमारे, बल्कि कम्यूनिटी के सिद्धांतों के भी मुताबिक हों.

मई 2022 में पब्लिश किया गया