क्या आपको हडल में इवेंट होस्ट करने के लिए बुकिंग करनी है?

हडल, कम्यूनिटी से जुड़े प्रोग्राम करने, बातचीत करने, और शिक्षा से जुड़ी गतिविधियों के लिए एक प्लैटफ़ॉर्म है. अगर आप किसी लोकल गैर-लाभकारी संस्था और कम्यूनिटी ग्रुप का हिस्सा हैं, तो यहां आपको कम्यूनिटी इवेंट के लिए स्पेस बुक करने का विकल्प मिल सकता है. हालांकि, इसे सामाजिक तौर पर होने वाले व्यक्तिगत इवेंट के लिए बुक नहीं किया जा सकता.

हडल में होने वाले इवेंट में, 80 लोगों के बैठने की जगह है. इसे अलग-अलग तरीके से सेट अप किया जा सकता है. जैसे, प्रज़ेंटेशन, वर्कशॉप, और लाउंज में बैठने की स्टाइल के हिसाब से.

ज़रूरत के मुताबिक लेआउट की स्टाइल

Huddle booking requirements

बे एरिया के आस-पास वाले संगठन या कम्यूनिटी ग्रुप

लोकल कम्यूनिटी ग्रुप

गैर-लाभकारी संस्थाएं

व्यावसायिक इवेंट होस्ट नहीं किए जा सकते

व्यक्तिगत इवेंट होस्ट नहीं किए जा सकते

हडल में मीटिंग, वर्कशॉप, और इवेंट होस्ट करने के लिए, ऐसे संगठन बुकिंग का अनुरोध कर सकते हैं जो कम्यूनिटी, शिक्षा, संस्कृति, बौद्धिक संपत्ति, चैरिटी या ईको-फ़्रेंडली ऐक्टिविटी से जुड़े हों. इनमें ऊपर बताई गई बातें भी शामिल हैं.

Booking request form

बुकिंग के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मैं इवेंट होस्ट करने के लिए स्पेस कैसे बुक करूं?

लोकल गैर-लाभकारी संस्थाएं और कम्यूनिटी ग्रुप, इंक्वायरी वाला फ़ॉर्म भर सकते हैं. इसके बाद, हमारी टीम आपको जगह की उपलब्धता की जानकारी देने के लिए संपर्क करेगी.

अगले हफ़्ते मेरा इवेंट है. क्या मेरे इवेंट के लिए बुकिंग हो सकती है?

यह पक्का करने के लिए कि सभी इवेंट कामयाब हों, हम प्लान बनाने और शेड्यूल करने के लिए कम से कम दो हफ़्ते पहले इसकी सूचना मांगते हैं. ऐडवांस लेवल के इवेंट के लिए, आम तौर पर 30 दिन पहले से प्लान करना पड़ता है. इंक्वायरी वाला फ़ॉर्म भरने के बाद, हडल टीम आपके इवेंट की ज़रूरतों के हिसाब से जगह की उपलब्धता की जानकारी देगी.

क्या खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध है?

Yes, catering is available for a paid fee. Alcohol is not permitted at the Huddle. If you’d like to enjoy a bite before or after your event, the Cafe @ Mountain View is located next door to the Huddle and offers a group menu. Submit an inquiry form, and we can help determine the best plan for your attendees.

हडल में कौन-कौनसी तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध हैं?

हडल में आपकी ज़रूरतों के मुताबिक ऐसी टेक्नोलॉजी और टूल उपलब्ध हैं जिन्हें इस्तेमाल करना बेहद आसान है. जैसे: • प्रज़ेंटेशन के लिए 98 इंच वाली प्रोजेक्टर स्क्रीन • स्पीकर • सबवूफ़र • माइक्रोफ़ोन • कॉन्फ़िगर की जा सकने वाली ट्रैक में लगाई गई लाइटें • एचडीएमआई अडैप्टर • व्हाइटबोर्ड • सुनने में मदद करने वाले सहायक डिवाइस

क्या मेरा संगठन बार-बार होने वाले इवेंट के लिए बुकिंग कर सकता है

बार-बार होने वाले इवेंट के लिए बुकिंग, जगह की उपलब्धता के आधार पर होती है. कृपया इंक्वायरी वाला फ़ॉर्म भरें. इसके बाद, हमारी टीम आपसे संपर्क करेगी.

क्या हडल में इवेंट होस्ट करने के लिए कोई शुल्क लिया जाता है?

हडल में किसी स्पेस को इस्तेमाल करने का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, लेकिन इवेंट की दूसरी सेवाओं के शुल्क अलग-अलग मामलों के हिसाब से तय होंगे.

मुझे एक सवाल पूछना है. मैं किससे संपर्क करूं?

हमें huddlebooking@google.com पर ईमेल करें.

इंक्वायरी के लिए फ़ॉर्म भरें. इसके बाद, हम आपसे संपर्क करेंगे

क्या आपको हडल में इवेंट होस्ट करने के लिए बुकिंग करनी है? कृपया नीचे दिए गए फ़ील्ड भरें.

क्या आप किसी गैर-लाभकारी संस्था या कम्यूनिटी ग्रुप का हिस्सा हैं?

क्या इवेंट की तारीख और समय में बदलाव किया जा सकता है?

इवेंट की जानकारी

कृपया अपने ग्रुप और होस्ट किए जा रहे इवेंट की खास जानकारी दें. आपके इवेंट का मकसद क्या है?

"हां" चुनने पर यह माना जाएगा कि आपके इवेंट में ये गतिविधियां नहीं की जाएंगी: फ़ंड इकट्ठा करना, शराब पीना, आतिशबाज़ी करना, आग जलाना, खेल-कूद करना, कुकिंग करना, गैर-कानूनी दवाओं का सेवन करना, हथियार इस्तेमाल करना, जानवरों के साथ कोई गतिविधि करना, धूम्रपान/वेपिंग, और प्रचार करना (कैनवसिंग).

क्या इवेंट का आयोजन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 साल से ज़्यादा है?

क्या यह बार-बार होने वाला इवेंट है?

इंक्वायरी वाला फ़ॉर्म भरने के लिए धन्यवाद

हम आपसे जल्द संपर्क करेंगे.

ओह, कोई गड़बड़ी हुई

कृपया बाद में कोशिश करें.